Norwegian Wood — Murakami
पिछले कुछ दिन से मुराकमी की यह किताब Norwegian Wood पढ़ रही थी। Norwegian Wood शीर्षक The Beatles के गाने से लिया गया है। किताब की तरह गाना भी बहुत खूबसूरत है। गाने की धुन सुनना किसी नए संसार मे प्रवेश करने जैसा है। किताब तो है ही एक ऐसा संसार जो आपका पीछा कभी नहीं छोड़ने वाला। कहीं न कहीं आप खुद Toru Watanabe बन जाते है अपनी आम ज़िंदगी में। Toru Watanabe किताब के एक चरित्र का नाम हैं, जो किताब की कहानी कहता हैं। पोलिटिकल issues से दूर, हिस्ट्री ऑफ ड्रामा का छात्र, जो पढ़ने काफी रूचि रखता है। जो दयालु है। पर Toru बनना मेहनत के साथ-साथ अकेलापन ले कर आता है।
मुराकमी की यह लॉस्ट की कहानी बहुत सारी मृत्यु ले कर आती है। मृत्यु, जिससे बचा नहीं जा सकता, सिर्फ अपनाया जा सकता है। इसीलिए तो मुराकमी लिखते है
“Death is not the opposite of life, but a part of it”
किताब में लेखक Marxist theory की बात करते हुए कार्ल मार्क्स की किताब Das Kapital की बात करते है। इसी के साथ वाय डू वी लर्न थिंग्स जैसे प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करते हैं। किताब के ये दोनों ही हिस्से मेरे पसंदीदा हैं, क्योंकि यह लंबी वार्तालाप के साथ आते हैं।
पाठकों को यह किताब इसलिए पसंद आती है क्योंकि यह किताब फर्स्ट पर्सन में इस प्रकार लिखी गई हैं, जैसे यह आपके सामने ही घटित हो रही हैं, जिससे मैं भी सहमति रखती हूँ। यह किताब मेरे सामने इस तरह घटित हो रही थी कि ब्रेक के बाद मैं किताब के बजाए फोन में बार-बार नेटफलिक्स खोल रही थी, क्योंकि मुझे भ्रम हो रहा था कि मैं किसी फिल्म की तरफ लौट रही हूँ।
मुराकमी को एक बार पढ़ने में तो कोई समझ नहीं सकता। मुझे इंतज़ार हैं, मेरी Norwegian Wood की दूसरी रीड का, किताब को और बेहतर तरीके से पढ़ते-समझते हुए लिखने का।